ग्रामीण व्यापारियों ने कोविड कर्फ्यू के पालन का पूर्ण रूप से किया समर्थन


ऋषिकेश 18अप्रैल । ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के आदर्श व्यापार मंडल समिति प्रगति पुरम,चोपड़ा फार्म, विस्थापित काॅलोनी, के समस्त व्यापारियों ने रविवार को उत्तराखंड शासन आदेशानुसार साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू का पालन पूर्ण रूप से किया।
एक तरफ जहां वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए व स्थिति सामान्य न होने से उत्तराखंड शासन के द्वारा सख्त से सख्त कानून लागू करने पड़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर समस्त लोगों व व्यापारियों को भी इन परिस्थितियों मे उत्तराखंड शासन के दिशा- निर्देशों के अनुसार चलना पड़ रहा है। व्यापार मंडल के समस्त व्यापारियों ने उत्तराखंड शासन की दिशा निर्देश के द्वारा कोविड कर्फ्यू का भली-भांति पालन करनेेेे का प्रण लिया। और आगे भी आप शासनादेश के मुताबिक अपनी दुकानों को खोलनेेे का निश्चय किया। वही व्यापार मंडल के  सभी व्यापारियों ने कोरोना को मध्य नजर रखते हुए शासन प्रशासन के आदेशों के अनुसार अवश्य चलना को कहा, जिससे कोविड-19 की गति पर रोक लग सके।

शासन प्रशासन की गाइडलाइन व दिशा निर्देश में अपना सहयोग व समर्थन देने में व्यापार मंडल समिति के संस्थापक लक्ष्मण चौहान, अध्यक्ष विनोद चौहान, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, जगदीश बिष्ट, महासचिव विजेंद्र राणा, मीडिया प्रभारी नवीन नेगी, प्रचार सचिव अनिल रावत, कोषाध्यक्ष मनशा शर्मा,सह सचिव सरस्वती चौहान, आदि ने अपना योगदान बखूबी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *