मुनी की रेती थाना क्षेत्रांतर्गत ओमनी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 2 की मौत ,अन्य 2 कार सवार गंभीर रूप से घायल


ऋषिकेश 24 अप्रैल।मुनिकीरेती थाना क्षेत्रांतर्गत गूलर के पास एक ओमनी कार संख्या UK07BG4377 अनियंत्रित होकर 200ft गहरी खाई मे जा गिरी। जिसमें 4 लोग सवार थे। जिसमें दो सगे भाइयों की मौत की खबर समाने आ रही है वही कार सवार दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

सोमवार की सुबह कंट्रोल रूम से मुनी की रेती थाना पुलिस को सूचना मिली कि गूलर से पावकी देवी जाने वाली सड़क पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। सूचना के आधार पर गूलर से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। किसी तरह घायलों को कार के अंदर से बाहर निकाल कर सड़क तक लाई। इस दौरान एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को 108 आपातकालीन एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। रास्ते में दूसरे युवक ने भी गंभीर अवस्था में दम तोड़ दिया। मुनी की रेती थाने के एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया कि मृतकों की पहचान विकास और अमित चौहान पुत्र सूरत सिंह निवासी पट्टी दोगी थाना मुनिकीरेती के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। जबकि घायलों की पहचान मीनाक्षी पुत्री धनवीर निवासी गूलर गिरधारी लाल पुत्र ज्ञानचंद ग्राम नाई पार्वती देवी के रूप में हुई है। घायलों का इलाज एम्स में चल रहा है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। बता दें कि दो सगे भाइयों की घटना में मौत होने के बाद से परिजनों में जहां कोहराम मच गया है वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *