23 जुलाई को खाली होगी आइडीपीएल , आवासीय और कार्यालय भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लगेगी 10जेसीबी, डीएम की अगुवाई में बनी रणनीति, आइडीपीएल वासियों ने रेंज कार्यालय पर किया प्रदर्शन


ऋषिकेश 22 जुलाई। आइडीपीएल परिसर में स्थित आवासीय और कार्यालय भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रविवार को अमल में लाई जाएगी।

जिलाधिकारी देहरादून सोनिका की अध्यक्षता में आयोजित सभी प्रमुख अधिकारियों की बैठक में इसे लेकर व्यापक रणनीति तैयार की गई। संस्थान प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि वह शनिवार तक सभी मशीनें, कार्यालय पत्रावली व अन्य सामग्री को वहां से हटा लें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से इस कार्य के लिए व्यापक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। आइडीपीएल कालोनी वीरभद्र की 899.53 एकड़ भूमि की लीज समाप्त हो जाने के बाद राज्य सरकार को इस संपत्ति का कब्जा दिलाया जाएगा। जिसे लेकर जिलाधिकारी देहरादून सोनिका की अध्यक्षता में देहरादून जिला मुख्यालय में बीते गुरुवार को सभी प्रमुख अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। जिसमें अवगत कराया गया कि 27 नवंबर 2021 को इस भूमि की लीज समाप्त हो चुकी है। अब तक यह भूमि वन विभाग को नहीं सौंपी गई है। प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नीतीश मणि त्रिपाठी ने भूमि को खाली कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की मांग की। आइडीपीएल के महाप्रबंधक संजय कुमार सिन्हा ने उक्त भूमि को आवंटित और कर्मचारियों से खाली कराए जाने को लेकर असमर्थता व्यक्त की।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बैठक में कहा कि कार्रवाई के लिए अंतिम डेडलाइन की सूचना व्यापक रूप से प्रचारित प्रसारित कर दी जाए। 23 जुलाई को कार्रवाई अमल में लाई जाए। मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी सोनिका ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को इस कार्रवाई के लिए 22 जुलाई की शाम तक 10 जेसीबी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी ऋषिकेश और उपप्रभागीय वनाअधिकारी को लोनिवि से समन्वय में बनाने के लिए कहा गया।वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग शनिवार की सुबह दस बजे सभी को आवास खाली करने के लिए सूचित करेंगे। 23 जुलाई रविवार की सुबह आठ बजे से संयुक्त टीम के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू होगी जिसमें आइडीपीएल के महाप्रबंधक और सक्षम अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने आइडीपीएल के महाप्रबंधक को सभी मशीनें व अन्य सामग्री को शनिवार तक हटाने के लिए निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि संयुक्त टीम के अधिकारी प्रतिदिन होने वाली कार्रवाई का अपडेट उपलब्ध कराएंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. शिव कुमार बरनवाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरव असवाल, डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय शालिनी नेगी, एसीएफ वन विभाग स्पर्श काला, महाप्रबंधक आइडीपीएल संजय कुमार सिन्हा, पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला एके शर्मा, डिप्टी मैनेजर आइडीपीएल अमित शर्मा, डिप्टी मैनेजर इलेक्ट्रिक आइडीपीएल राजीव कुमार सिंघल आदि मौजूद रहे।वहीं दूसरी ओर रेंज कार्यालय वन विभाग ऋषिकेश की ओर से बीते गुरुवार को कालोनी को खाली कराने के लिए क्षेत्र में वाहन के माध्यम से मुनादी कराने की कोशिश की। उपस्थित नागरिकों ने विभाग की टीम को बैरंग लौटा दिया और मौजूद कर्मचारियों से आदेश दिखाने को कहा। इस मामले में स्थानीय लोग ने ऋषिकेश स्थित रेंज कार्यालय पहुंचकर धरना दिया और विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

आवासीय कल्याण समिति की ओर से अध्यक्ष रामेश्वरी चौहान और सचिव सुनील कुटलैहडिया रेंज अधिकारी डीएस पुंडीर को ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *