तीर्थ नगरी की युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेलने के लिए स्मैक तस्करो ने अब नाबालिक किशोरियों का सहारा लेना किया शुरू, 8.90 ग्राम स्मैक की बरामदगी के साथ नाबालिक लड़की को पुलिस ने लिया संरक्षण में, फिर से स्मैक सौदागर रेखा साहनी का नाम आया सामने, हुईं फरार
ऋषिकेश 15 सितंबर। ऋषिकेश में अवैध नशे पर लगाम लगाने के लिए ऋषिकेश पुलिस द्वारा लगातार अवैध नशे के तस्करो पर लगाम कसी जा रही है परंतु उसके बावजूद भी नशे के सौदागर नशे के अवैध कारोबार को नए-नए तरीकों से अंजाम दे रहे हैं उसी कड़ी में अब नशे के सौदागरों ने अवैध तरीके से स्मैक व अन्य नशे को बेचने के लिए नाबालिक किशोरियों का भी उपयोग करने लगे हैं उसी कड़ी में आज ऋषिकेश पुलिस ने एक नाबालिक लड़की को स्मैक की तस्करी करते हुए अपने संरक्षण में लिया है।
जिसके पास से पुलिस ने 8.90 ग्राम स्मैक भी बरामद की है।ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी के आर पांडे ने बताया कि नबालिक लड़की से पूछताछ करने पर पता चला कि वह चंद्रेश्वर नगर निवासी स्मैक तस्कर रेखा साहनी के लिए काम करती है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर नाबालिक लड़की को न्यायालय में पेश कर दिया है ओर अपनी जांच और कार्रवाई को आगे बढ़ना शुरू कर दिया है।
कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडे ने बताया कि आज शुक्रवार सुबह भैरव मंदिर के निकट स्मैक की तस्करी होने की सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर एक नाबालिक लड़की की हरकतें कुछ संधिग्द लगी , पुलिस को देखकर नाबालिक ने भागने की कोशिश करी परंतु पुलिस के द्वारा उसको रोक कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह स्मैक की तस्करी कर रही है। जिस पर पुलिस द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 8.90 ग्राम स्मैक की बरामदगी की की गई। स्मैक बरामद होने पर पुलिस ने किशोरी को अपने संरक्षण में ले लिया। और उसको न्यायालय में पेश कर दिया गया।
कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडे ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद रेखा साहनी को भी मुकदमे में अभियुक्त बनाया गया है। रेखा साहनी अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।
बताते चलें कि रेखा साहनी कई बार स्मैक तस्करी करने के आरोप में जेल जा चुकी है। उसके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा चुकी है।उसके बावजूद भी रेखा साहनी नशे के कारोबार को बंद करती नजर नहीं आ रही है। जिसके लिए लगातार चंद्रेश्वर नगर निवासियों ने कई बार पुलिस थाने में भी प्रदर्शन कर रेखा साहनी के खिलाफ शिकायत दी है। रेखा साहनी के बारे में सोशल मीडिया पर भी लगातार स्मैक की तस्करी करते हुए वीडियो वायरल हो रही है।
Leave a Reply