ऋषिकेश 26 अप्रैल । फौज से घर छुट्टी पर आए एक जवान की सोमवार की सुबह घर पर तबीयत खराब हो जाने के बाद अस्पताल में मौत हो गई प्राप्त समाचार के अनुसार बच्चन सिंह रावत उम्र 40 वर्ष पुत्र राधे सिंह निवासी गुमानीवाला कैनाल गली नंबर 6 बीएसएफ में तैनात है, जो कि आजकल अपने घर पर छुट्टी पर आया हुआ है।
जिसकी सोमवार की सुबह 7:00 बजे अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे परिजन आयुष रावत द्वारा राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है, जो कि मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply