ऋषिकेश, 27 अप्रैल।सन्त सेवा आश्रम लक्ष्मण झूला ऋषिकेश के महन्त गोविन्द दास महाराज बीमारी के बीच मंगलवार की सुबह ब्रह्मलीन हो गए हैं जिनके ब्रह्मलीन होने के उपरांत संत समाज में शोक छा गया ।
यह जानकारी स्वामी दयाराम दास ने देते हुए बताया कि मंहत गोविंदास पिछले 1 सप्ताह से बीमार चल रहे थे। जिन्होंने मंगलवार की सुबह अंतिम सांस ली। जिनके ब्रह्मलीन होनेे के उपरांत विरक्त वैष्णव मंडल के तमाम संतो में शोक छा गया है जिन्होंने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
Leave a Reply