हनुमान जी सभी के दुखों के निवारण करता रहे हैं- ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी
ऋषिकेश,27 अप्रैल । देशभर में फैले कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए तीर्थ मगरी ऋषिकेश के तमाम मंदिरों में हनुमान जयंती को प्रतीकात्मक रूप से मनाया गया, जिसके अंतर्गत श्री जयराम आश्रम अन्न क्षेत्र मैं स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती को प्रतीकात्मक रूप से मनाते हुए हनुमान जी की आरती के उपरांत हनुमान चालीसा का पाठ जयराम आश्रम के पीठाधीश्वर ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी के नेतृत्व में किया गया इसमें भारत सरकार व राज्य सरकार की कोविड-19 को देखते हुए बनाई गई, गाइडलाइन का पालन किया गया ।जिसमें 2 गज की दूरी और मास्क जरूरी का कड़ाई से पालन किये जाने के साथ मंदिर में आने वाले हनुमान जी के भक्तों से करवाया गया ।इस अवसर पर आश्रम के पीठाधीश्वर ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि हनुमान जैसा भक्त आज तक कोई हुआ ना होगा, वही उनसे ज्यादा बलशाली भी कोई नहीं था ।जिन्होंने हर विकट स्थिति का सामना करते हुए अपने कार्यों को अंजाम दिया है ।इसीलिए आज सनातन धर्म के मानने वाले अनुयायियों द्वारा भक्त के रुप में हनुमान का ही उदाहरण दिया जाता है। जो कि सभी के दुखों के साथ कष्टों के लिए निवारण मैं भी सदैव तत्पर रहे हैं ।इसीलिए उनकी आराधना जो नित्य रूप से करते हैं उनके दुख स्वयं समाप्त हो जाते हैं ,इसी के चलते कहा गया है ,कि ‘नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत वीरा ‘ हनुमान जी महाराज सब के रोग, दोष भय आदि सभी कष्टों का निवारण करने वाले हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल नगर निगम महापौर अनीता ममगांंईं, मैं जहां ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी से आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में सभी देशवासियों के सुख समृद्धि की कामना भी की। इस अवसर पर प्रदीप शर्मा ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, विनोद अग्रवाल, मोहन लाल शर्मा, अशोक रस्तोगी, महेंद्र खन्ना, ख्यालीराम शास्त्री,सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे ।
वही दूसरी और माया कुुण्ड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर हनुमान जयंती को सूक्ष्म रूप से
से मनाया गया।इस अवसर पर प्राचीन हनुमान मंदिर के संरक्षक महामंडलेश्वर डॉ रामेश्वर दास ने हवन पूजन एवं हनुमान जी महाराज की भव्य आरती की गई , इस दौरान महंत सीताराम दास , तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री, अभिषेक शर्मा ,विवेक गोस्वामी कृष्ण कुमार सिंघल ,सुदामा सिंघल, अयोध्या दास रामायणी,आदि लोग उपस्थित रहे।
वही श्री गंगेश्वर बजरंग महादेव मन्दिर 72 सीढ़ी आस्था पर भी आचार्य अर्जुन पण्डित के सानिध्य में श्री हनुमान जनमोत्स्व के पावन अवसर पर श्री सुन्दरकांड का पाठ श्री हनुमान चालीसा का पाठ एव श्री राम नाम का संक्रीतन किया ।
करोना के कहर के चलते केवल मन्दिर समिति के कुछ सदस्यों को ही कार्यक्रम की सुचना दी गयी। जिस कारण सीमित संख्या में ही लोगो द्वारा भगवान हनुमान चालीसा का पाठ और श्री राम संकीर्तन किया गया।