छोटा हाथी (टेंपो) और बाइक की भिड़ंत, एक युवक गिरा नहर में, दूसरा युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, नहर में गिरे युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान किया जारी
छोटा हाथी (टेंपो) और बाइक की भिड़ंत, एक युवक गिरा नहर में, दूसरा युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, नहर में गिरे युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान किया जारी
ऋषिकेश 16 अप्रैल। ऋषिकेश पशुलोक बैराज से आगे चीला शक्ति नहर के पास छोटे हाथी (टेंपो) , और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक नहर में गिर गया है दूसरा यवक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु एम्स अस्पताल भेजा गया है।
एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ आते एक छोटा हाथी टेंपो वा हरिद्वार से ऋषिकेश आती एक बाइक मे जबरदस्त भिड़ंत हो गई । बाइक में 2 व्यक्ति सवार थे , जिसमे एक व्यक्ति दुर्घटना होने पर उछल कर नहर में चला गया, वा दूसरा लड़का छिटक कर सड़क पर जा गिरा गिरा, जो की गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु एम्स हॉस्पिटल भेज दिया गया है
घटना की सूचना मिलते ही एस डी आर एफ टीम व थाना लक्ष्मण झूला पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। नहर में गिरे युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।