दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड,दवाओं की कमी को लेकर हाईकोर्ट में बहस जारी,हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा आपने सेना की मांग क्यों नहीं की

 

नई दिल्ली 1 मई । दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति, बेड और दवाओं की कमी को लेकर हाईकोर्ट में बहस जारी है। इस दौरान बत्रा अस्पताल ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि उसके पास ऑक्सीजन का स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो गया है। वह शनिवार सुबह से ही बिना ऑक्सीजन के चल रहा है। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि आज सुबह 6 बजे से ही ऑक्सीजन के संकट से जूझ रहे हैं। अस्पताल में 307 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 230 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। हाईकोर्ट ने कहा कि इस वक्त हर कोई तनाव में हैं, यहां तक कि हम खुद तनाव में हैं। उच्च न्यायालय ने बत्रा हॉस्पीटल से कहा कि आप डॉक्टर हैं, आपको अपनी नर्वस को पकड़ने की जरूरत है।

उन्होंने डॉक्टर से कहा कि सुव्यवस्थित करने के लिए उन्हें समय देना होगा। बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए सशस्त्र बलों की मदद लेने के सुझावों पर दिल्ली सरकार के वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि इस प्रक्रिया में हम उच्चतम स्तर पर हैं। हमारी सरकार इसे देख रही है और जल्द ही दिल्ली में 15000 और बेड जुड़ जाएंगे। इसके बाद कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि आपने सेना की मांग क्यों नहीं की। अगर आप सेना से अनुरोध करते तो वे अपने स्तर पर काम करते। उनका अपना बुनियादी ढांचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!