ऋषिकेश 13 जुलाई । सास से पीड़ित होकर बहु द्वारा गंगा में कूद कर जान देने पर पीड़ित विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग के चलते आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस रायवाला में शिकायत दर्ज कराई है।
शनिवार को कोतवाली पुलिस रायवाला में बृजेश कुमार अग्रवाल निवासी सोमेश्वर मंदिर रोड ऋषिकेश द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई की उनकी पुत्री का विवाह 21 फरवरी 2019 को अतुल जयसवाल निवासी हरिपुर कला, ऋषिकेश के साथ दोनों परिवारो की पूर्ण सहमति से सम्पन्न हुआ था।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहां की विवाह उपरान्त से ही उनकी पुत्री के साथ उसके ससुराल पक्ष द्वारा लगातार अत्यधिक दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटी के लगातार दो पुत्रियां होने और पुत्र न होने के परिणाम स्वरूप और अत्यधिक प्रताड़ित करने लगे। और उनकी बेटी को अभद्र व्यवहार गाली गलौज और लगातार रूप से मारपीट करते थे। उन्होंने बेटी के ससुराल पक्ष वालों पर लगाया कि बीती 10 जून को उनकी पुत्री के बाल खींच कर घर से बहार निकाल दिया, जिस पर उनकी पुत्री द्वारा ने अपने भाई को बुलाकर उसके साथ अपने मायके आ गयी । घटना के दस दिन बाद उसके ससुराल पक्ष वाले किसी तरीके से समझा बुझाकर पुत्री को वापस उसकी ससुराल ले गए।परंतु 11 जुलाई को उनके पुत्र के फोन पर दो मैसेज आए जिसमें पुत्री द्वारा अपनी ससुराल पक्ष से परेशान होकर आत्महत्या करने जा रही है।
जिस पर उन्होंने व परिजनों ने उसके ससुराल व अन्य जगहों पर पुत्री को खोजने की भरपूर प्रयास किए। जानकारी पर पता चला कि उनकी बेटी द्वारा गंगा में कूद कर आत्महत्या कर ली गई है। जिसके शव को ढूंढने के प्रयास किये जा रहे हैं।
उक्त घटना पर उन्होंने पीड़ित पुत्री के ससुराल पक्ष पर दहेज की अत्यधिक मांग और मारपीट कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। जिस पर उन्होंने पुलिस से ससुराल पक्ष के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
उक्त घटना का संज्ञान उत्तराखंड राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी लिया है। जिस पर उन्होंने ऋषिकेश सी ओ से फोन पर वार्ता कर उक्त घटना की जानकारी ली। और उन्होंने ऋषिकेशसीओको निर्देशित करते हुए कहा कि यदि उक्त पीड़िता द्वारा गंगा में कूद कर आत्महत्या की गई है तो उक्त शव को जल्द ही बरामद किया जाए व दोषियों के खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
सी ओ ऋषिकेश द्वारा बताया गया कि पीड़ित परिवार की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। व गंगा में से पीड़िता के शव को बरामद करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
Leave a Reply