ऋषिकेश 29 जुलाई। ऋषिकेश थानाक्षेत्र अंतर्गत वीरभद्र रेलवे स्टेशन के समीप एक व्यक्ति की ऋषिकेश आ रही ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी द्वारा बताया कि सोमवार को साय समय 6 बचकर 10 मिनट पर वीरभद्र रेलवे स्टेशन ड्यूटी पर ड्यूटीरत हे0 का नि0 धर्म सिंह द्वारा सूचना दी की वीरभद्र रेलवे स्टेशन से ऋषिकेश को आ रही ट्रेन no. 14317 उज्जैनी एक्सप्रेस से एक व्यक्ति नाम व पता अज्ञात होम सिग्नल से आगे खम्बा no. 7/3 के पास ट्रेन की चपेट में आ गया है।
जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची जी0आर0पी व आर0पी0 एफ तथा सिविल पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के शव को ट्रैक से हटाकर ट्रैन ट्रैक को क्लियर कराया गया।
मौके पर पहुंची जीआरपी वह आरपीएफ द्वारा थाना ऋषिकेश सिविल पुलिस को उक्त व्यक्ति के शव को सौप दिया गया जिसे पुलिस द्वारा 108 के माध्यम से अस्पताल ऋषिकेश भिजवाया गया है । पुलिस द्वारा उक्त मृत अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं।
Leave a Reply