मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से अगस्त्यमुनि में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, अगस्त्यमुनि नगर पंचायत को नगर पालिका तो वहीं, जनपद में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भणज में आईटीआई खोलने की करी घोषणा, केदारनाथ या किसी दूसरे धाम के नाम पर कहीं भी देश में दूसरा मंदिर नहीं बनेगा: पुष्कर सिंह धामी

देहरादून रुद्रप्रयाग 20 अगस्त। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज वर्चुअल माध्यम से अगस्त्यमुनि में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मौसम खराब होने के चलते मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। हालांकि वर्चुअल माध्यम से उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल्द रुद्रप्रयाग पहुंचने का वादा कार्यक्रम में शामिल मातृशक्ति से किया। मुख्यमंत्री ने जनपद रुद्रप्रयाग को सौगात देते हुए अगस्त्यमुनि नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा की।

वहीं, जनपद में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भणज में आईटीआई खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल मातृशक्ति एवं जनता को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ धाम में दूसरी चरण की यात्रा को लेकर पूरी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं। यात्रा को और सुगम एवं सुव्यस्थित बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए अब मौके पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वहीं, श्रद्धालुओं की संख्या पर कोई बाध्यता भी नहीं होगी। हरिद्वार, ऋषिकेश, चारों धामों सहित हर संभावित स्थान पर पंजीकरण का विकल्प अब मौजूद रहेगा। इस वर्ष की यात्रा पूर्ण होते ही अगले वर्ष की यात्रा के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। जल्द यात्रा प्राधिकरण के माध्यम से यात्रा संचालन शुरू होने जा रहा है। इसके लिए तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ या किसी दूसरे धाम के नाम पर कहीं भी देश में दूसरा मंदिर नहीं बनेगा। इसके लिए सरकार ने तुरंत मंत्रीमंडल में प्रस्ताव लाकर निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि केदार घाटी के विकास के लिए राज्य सरकार पूरी तरह समर्पित है। मुख्यमंत्री ने विजयनगर-पठालीधार मार्ग में क्षतिग्रस्त 1500 मीटर मार्ग का सुरक्षात्मक एवं पुननिर्माण कार्य करने के लिए 05 करोड़ रु. की धनराशि निर्गत करने, तुंगनाथ महोत्सव मक्कू को जिला स्तरीय मेले की स्वीकृति, मयाली-बसुकेदार गुप्तकाशी मोटर मार्ग का चौड़ीकरण व हाॅटमिक्स करने, गुप्तकाशी पीएचसी को उच्चीकृत कर सीएचसी बनाने, महर्षि अगस्त्यमुनि मंदिर का सौंदर्यीकरण, यात्रा मार्ग पर घोड़े एवं खच्चरों की अचानक मृत्यु होने पर दाह किए जाने एवं दफनाने की व्यवस्था बनाने की भी घोषणाएं की।

मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में अगस्त्यमुनि एवं रिजेंटा रिसोर्ट ऊखीमठ में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने विधायक के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर मुख्यमंत्री को राखियां प्रेषित की।

कार्यक्रम में रीप के माध्यम से मधु गंगा एवं जय दुर्गा स्वयं सहायता समूहों ने रिंगाल की राखियां सहित अन्य उत्पादों का स्टॉल भी लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!