मां ने मकान नाम नहीं करा तो बेटे ने कर दी मां की हत्या

21 अगस्त। मां ने बेटे के नाम मकान नही करने पर नशेड़ी बेटे द्वारा अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया गया। मां द्वारा मकान नाम करने से इंकार करना एक नशेड़ी पुत्र को इतना नागवार गुजरा कि उसने फावड़े और डंडे से बार कर मां को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी को पुलिस ने हत्या के चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल फावड़ा और डंडा भी बरामद कर लिया गया।

जानकारी के मुताबिक पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में एक युवक ने बीते रोज फावड़े से सिर पर वार कर अपनी मां की हत्या कर दी थी और शव को बाथरूम में रखकर फरार हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और आरोपी की तलाश में जुट गई।

घटना के संबंध में मृतका के पति सूरजभान पुत्र जल सिंह निवासी धनपुरा ने हत्या के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। मामले में पुलिस को जो जानकारी मिली उसके अनुसार मां व बेटे के बीच में किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गयी थी, जिस पर युवक ने फावड़े से अपनी मां की हत्या कर दी । प्रकरण में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आरोपी की तलाश एवं हकीकत से पर्दा उठाने के लिए गठित की गई टीम ने ताबड़तोड़ दबिशें देकर आज हत्यारोपी सावन को धनपुरा से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में हत्यारोपी सावन ने बताया कि वह घर अपने नाम करवाना चाह रहा था,लेकिन मां ने नशे की आदतों और पूर्व में जेल जाने की वजह से मकान नाम करने से इंकार कर दिया। जिस कारण से तैश में आकर उसने अपनी मां पर फावड़े और डंडे से ताबड़तोड़ वार किए और उसे मृत समझ घर से भाग गया। पुलिस ने आरोपी की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा, डंडा व खून लगी शर्ट भी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसे कोर्ट में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!