ऋषिकेश 27 अक्टूबर। तीर्थ नगरी में लगातार हो रही झप्पटामारी की घटनाओं के चलते पुलिस द्वारा झप्पटामारी करने वाले 01 अभियुक्त को मय घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है।
ऋषिकेश थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि बीती 20 अक्टूबर को दिवाकर प्रसाद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद लसियाल ढालवाला ऋषिकेश थाना मुनिकिरेती टिहरी गढ़वाल ने तहरीर देकर अवगत कराया कि त्रिवेणीघाट में जनता फुट वियर के सामने से एक अज्ञात व्यक्ति मेरी पत्नी का पर्स छीनकर ले गया पर्स में मेरे जरूरी कागजात व पैसे थे।
इसी कड़ी में दूसरी घटना 24 अक्टूबर को प्रेरणा राणा पत्नी पंकज राणा निवासी निर्मल ब्लॉक भाग-1 पशुलोक ऋषिकेश गली न0 5 द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि दि0 18.10.24 को वह ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित जैन मार्केट जा रही थी तभी अचानक एक अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्ति उसका पर्स छीनकर भाग गया । पर्स के अंदर पैसे व मेरा मोबाईल फोन अन्य सामान था।
दोनों घटनाओं में मिली तहरीर के आधार पर ऋषिकेश पुलिस थाने में संबंधित धराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
घटनाओं के निवारण के लिए पुलिस द्वारा गठित टीमो द्वारा थाना एस0ओ0जी0 की तकनीकी सहायता से 26.अक्टूबर को गठित पुलिस टीम द्वारा भरत विहार ट्रक पार्किंग*के पास से अभियुक्त अमन कुमार पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी काले की ढाल, निकट बुलेट शोरुम ऋषिकेश उम्र 24 वर्ष गिरफ्तार किया गया अभियुक्तो के कब्जे से मुकदमे से सम्बन्धित 02 मोबाईल फोन वन प्लस व रियलमी, पैनकार्ड, आधार कार्ड, डीएल, एसबीआई एटीएम व घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या UK14E-9828 के साथ गिरफ्तार किया गया ।
Leave a Reply