पश्चिमी बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर तृण मूल कांग्रेस के हमलों से नाराज भाजपा ने राष्ट्रपति के नाम उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया

ऋषिकेश ,05 मई ।भारतीय जनता पार्टी द्वारा पश्चिमी बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं की कि गई हत्याओं व लूटपाट के विरोध में राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन किए जाने के आह्वान के चलते भाजपा के ऋषिकेश मंडल ने भी उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया ।बुधवार को तहसील में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुरेश कंडवाल, ऋषिकेश मंडल के अध्यक्ष दिनेश सती के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि पश्चिमी बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर रंजीशन हमला कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है ।जिसकी भारतीय जनता पार्टी घोर निंदा करती है ।

ज्ञापन में कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों की हत्या कर उनकी दुकानों व मकानों को जलाया जाना लोकतंत्र की भी हत्या है। जबकि लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुए चुनाव एक उत्सव है, उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर उसकी हत्या किया जाना निंदनीय अपराध है। जिसे देखते हुए पश्चिमी बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की जाए ।ज्ञापन देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, राकेश चंद्र ,रवि शर्मा ,सुरेश कंडवाल, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद थे। ज्ञापन देते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन का भी पालन किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!