परिवहन व्यवसायियों के चूल्हे ठंडे होने से पहले राज्य सरकार करें आर्थिक पैकेज की घोषणा – डॉ राजे सिंह नेगी
ऋषिकेश 05 मई – आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड सरकार से परिवहन व्यवसायियों को विशेष राहत पैकेज दिए जाने की मांग की है। पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड की तीरथ सिंह रावत सरकार को कोरोना संकट के चलते बर्बादी की कगार पर खड़े परिवहन व्यवसायियों के लिए विशेष राहत पैकेज की तुरंत घोषणा करनी चाहिए। एक जारी बयान में डॉ नेगी ने कहा कि कोरोना के कहर से हर कोई कराह रहा है।उत्तराखंड में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना संक्रमितों के साथ मौत का आंकड़ा एक ऐसा रिकॉर्ड बनाता जा रहा है जिसे देख ,सुन और महसूस कर हर कोई सकते मे है।इन सबके बीच राज्य के हजारों परिवहन व्यवसायियों के घरों के चूल्हे अभी से ही ठंडे पड़ने लगे हैं।चारधाम यात्रा पहले ही स्थगित कर चुकी प्रदेश सरकार के निर्णय से सहमे हुए परिवहन व्यवसायियों को अब संभावित दिखाई दे रहे सम्पूर्ण लॉकडाउन को लेकर नींदें उड़ी हुई हैं।उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से परिवहन व्यवसाय ठप है। निजी परिवहन व्यवसायी आर्थिक मंदी का सामना कर रहे हैं। लिहाजा प्रदेश सरकार को जल्द सुध लेते हुए परिवहन व्यवसायियों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषना करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने वाहन टैक्स, परमिट, इंश्योरेंस में सालभर तक राहत देने की मांग भी की। पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी नेगी ने कहा कि वैश्विक बीमारी के चलते इस वर्ष भी चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले बिगडते हालात को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा स्थगित कर दी गई है ।
लगातार दूसरे वर्ष यात्रा ठप्प होने से निजी परिवहन व्यवसाय पर इसका व्यापक असर पड़ना तय है। परिवहन व्यवसाय ठप होने से अभी से ही हजारों परिवार आर्थिक संकट से जूझने लगे हैं। परिवहन संस्थाओं के पास चालक और परिचालकों को मानदेय देने के लिए पैसा भी नहीं है। उन्होंने भुखमरी की कगार पर खड़े परिवहन व्यवसायियों को इस बेहद मुश्किल हालात से निकालने के लिए सरकार से जल्द से जल्द आर्थिक पैकेज घोषित करने की मांग की है।
Leave a Reply