ऋषिकेश 27 नवंबर ।श्री सांईं बाबा सेवा समिति द्वारा अपने दो दिवसीय वार्षिक उत्सव के दौरान नगर में बैंड बाजों के साथ शोभा यात्रा निकाली।
बुधवार को आयोजित समिति के अध्यक्ष अशोक थापा की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान सुबह मंगल स्नान के उपरांत सांई की आरती की गई, उसके उपरांत नगर में बैंड बाजों के साथ भव्य पालकी भी निकाली गई, जो कि हीरालाल मार्ग से होती हुई रेलवे मार्ग, लक्ष्मण झूला मार्ग, क्षेत्रबाजार, हरिद्वार मार्ग होते हुए सांई धाम पहुंचकर समाप्त हुई।
शोभायात्रा में ओमप्रकाश मुल्तानी, वेद प्रकाश ढिंगरा, सुरेंद्र आहूजा ,सुनील पाल, संजय कपूर, साजन, पूर्व पार्षद शिवकुमार गौतम, के के शर्मा, अभिनव पाल, विशु पाल , उमेश रस्तोगी सहित काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी।
Post Views: 1,628
Leave a Reply