ऋषिकेश 05 मई । तीर्थ नगरी ऋषिकेश विधानसभा में कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण से क्षेत्र की स्थिति बद से बदतर होने के कारण कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देते हुए ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की अवस्थाओं पर ध्यान देने का सुझाव दिया है।
ज्ञापन के द्वारा उन्होंने ऋषिकेश क्षेत्र के लिए राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में सामान्य मरीजों की ओपीडी बंद होने के कारण उसका जल्द समाधान करने के लिए कहा है । उन्होंने यह भी मांग की है कि राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में 20 बेड में अविलंब वेंटिलेटर लगाए जाएं, जिससे गंभीर अवस्था में मरीजों को इधर उधर ना भटकना पड़े।
इसके अलावा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों जैसे हरिपुर, रायवाला, छीदरवाला ,श्यामपुर , खदरी, गड़ी आदि सभी 16 ग्राम सभाओं में 10 _10 ऑक्सीजन सहित बेड लगाए जाए ।
ऋषिकेश में स्थित एम्स अस्पताल के 214 आईसीयू बेड में सिर्फ 80 बेड ऋषिकेश वासियों के लिए रिजर्व रखे जाएं।
तथा किसी भी आने वाली भयावह स्थिति से निपटने के लिए ऋषिकेश के डिग्री कॉलेज व ग्रामीण क्षेत्र के बड़े इंटर कॉलेज को अविलंब कोविड़ सेंटर बनाए जाने की तैयारी भी की जानी चाहिए जहां पर संविदा के डॉक्टर वार्ड बाय नर्स इत्यादि को तैनात किया जाए।
इसके अलावा उन्होंने ऑक्सीजन दवाइयां वैक्सीन आदि की कमी को पूरा करने के लिए आईडीपीएल जैसी पड़ी बंद फैक्ट्री को दोबारा से चालू करने की भी मांग भी की है।
राजपाल खरोला ने मुख्यमंत्री को ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के चारों और अवस्थाओं से जूझ रहे ऋषिकेश वासियों के लिए सही सूचना ओर व्यवस्थाओं के अभाव में दम तोड़ते मरीजों और उन से जूझते परिवारों के लिए समुचित व्यवस्था एवं सूचनाएं प्रदान करने को भी कहा है।