वार्ड 14 में निर्दलीय प्रत्याशी सिमरन उप्पल ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, राजनीति में कदम रखने के पीछे समाजसेवा की भावना ही मेरी प्रेरणा: सिमरन उप्पल
ऋषिकेश 7 जनवरी। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के चलते ऋषिकेश में भी चुनाव का प्रचार प्रसार तेज हो चुका है। आगामी 23 जनवरी को होने वाले नगर निगम के चुनावो में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से टिकट काटने पर रूष्ट हुए कार्यकर्ताओं ने बगियों के रूप में निर्दलीय नामांकन कर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए कठिन चुनौती पैदा कर दी है।
इसी कड़ी में ऋषिकेश नगर निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 14 से बनखंडी क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ मात्र एक प्रत्याशी सिमरन उप्पल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन किया है। जिनका चुनाव चिन्ह बाल्टी है। जिन्होंने मंगलवार को बनखंडी में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।
चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर वार्ड नंबर 14 की उम्मीदवार सिमरन उप्पल ने कहा कि यह कार्यालय बनखंडी क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 के अंतर्गत जनता की सेवा के लिए स्थापित किया गया हैं परंतु यह कार्यालय उनके नगर निगम चुनाव के लिए अभियान का केंद्र भी बनेगा।
सिमरन उप्पल ने उद्घाटन समारोह में कहा,”यह कार्यालय न केवल मेरी चुनावी तैयारियों का केंद्र होगा, बल्कि यहां से जरूरतमंदों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। समाजसेवा मेरी प्राथमिकता है और इसे राजनीति के माध्यम से और अधिक सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने राजनीति में कदम रखने के पीछे समाजसेवा की भावना को अपनी प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा, “वार्ड 14 की समस्याओं को मैं लंबे समय से देख रही हूं,इनका समाधान राजनीति में रहकर अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकता है। मेरा उद्देश्य जनता की परेशानियों को हल करना और वार्ड के विकास को एक नई दिशा देना है।
Leave a Reply