मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक कर प्रदेश में परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, राज्य में आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: पुष्कर सिंह धामी
देहरादून 16 जनवरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर सायं शासकीय आवास पर उच्च स्तरीय बैठक कर प्रदेश में परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान परिवहन सचिव को आगामी 10 दिनों के भीतर उत्तराखण्ड परिवहन निगम की तर्ज पर निजी ऑपरेटर द्वारा संचालित सवारी वाहनों में दुर्घटना होने पर मृतकों के आश्रितों को भी राहत राशि दिए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पहाड़ी रास्तों पर सभी आवश्यक स्थानों पर क्रैश बैरियर्स लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत समय-समय पर परिवहन निगम की बसों का फिटनेस टेस्ट एवं चालकों का मेडिकल टेस्ट करवाए जाने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश पर्यटक प्रमुख राज्य है, यहाँ प्रदेशवासियों समेत राज्य में आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Leave a Reply