ऋषिकेश ,24 जनवरी । ऋषिकेश नगर निगम चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के उपरांत आईडीपीएल स्थित मतगणना स्थल पर मतगणना से जुड़े अधिकारियों द्वारा पहुंचाई जा रही मत पेटीयों को लेकर कुछ लोगों द्वारा पीठासीन अधिकारी के साथ गाली ग्लोज व मारपीट किए जाने के बाद पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उल्लेखनीय कि गुरुवार को ऋषिकेश नगर निगम के चुनाव के शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न होने के बाद जब मतदान पेटियों को आईडीपीएल स्थित मतगणना स्थल पर चुनाव में लगे अधिकारियों द्वारा पहुंचा जा रहा था तो इस दौरान काफी संख्यां में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने मत पेटियों को लेकर मतगणना स्थल पर हंगामा काटना शुरु कर दिया ।इस दौरान मौके पर उपस्थित पीठासीन अधिकारी के गाली गलौज करते हुए मारपीट भी की गई। इसके बाद पुलिस ने काफी संख्या में अज्ञात लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Post Views: 1,956
Leave a Reply