ऋषिकेश 26 जनवरी। ऋषिकेश नगर निगम चुनाव संपन्न होने के पश्चात शुक्रवार को आईडीपीएल स्थित मतगणना केंद्र पर तैनात पुलिस बल पर हुए पथराव के बाद पुलिस द्वारा 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ऋषिकेश कोतवाली के उप प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि कोतवाली थाने पर प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह के निर्देश पर यह मामले दर्ज किए गए हैं।
शुक्रवार की रात मतगणना केंद्र पर मेयर पद के प्रत्याशीयो के समर्थको द्वारा मतगणना के दौरान हंगामा काटा जाता रहा। जिस दौरान अचानक समर्थको द्वारा जोरदार नारेबाजी करते हुए पथराव शुरू हो गया। पुलिस बल पर हुए पथराव के कारण पुलिस उप निरीक्षक कविंद्र राणा के हाथ में चोट लग गई, उनका मेडिकल कराया गया। जिस कारण पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर हालत को काबू किया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा पथराव करने वाले करीब 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि मौके पर हुई कैमरे की रिकॉर्डिंग के जरिए इन लोगों की पहचान की जाएगी।
Post Views: 1,744
Leave a Reply