ऋषिकेश 17 फरवरी। स्वामी पूर्णानन्द डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन जिला टिहरी गढ़वाल का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह दिनांक 17/02/2025 एवं 18/02/2025 को विगत वर्ष की भाँति कॉलेज परिसर में शुभारंभ किया गया।क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण एवं संदीप कुमार पी 0आर 0ओ 0 एम्स ऋषिकेश द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया एवम् महाविद्यालय के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता व कॉलेज के प्राचार्य डॉ जगमोहन भटनागर द्वारा संयुक्त रूप से खेल मशाल जलाकर क्रीड़ा समारोह को प्रारंभ किया गया।
सोमवार को प्रथम दिवस के क्रीड़ा समारोह में वॉलीबॉल , खो-खो दौड़ 100/200 मीटर ,गोला फेक, चैस, कैरम प्रतियोगिता के मैच सम्पन्न हुए । इस प्रतियोगिता में सिमरन( कैरम), आशिका (चैस )संजना भट्ट (लंबी कूद,)100/200 मीटर रेस) बालिका वर्ग में प्रथम तथा गौरव (कैरम ),अभिनव गुप्ता (चैस) सचिन नेगी 100/200मीटर रेस में बालक वर्ग में प्रथम आए।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक डॉ प्रभुनाथ,डॉ कविता नेगी, गोकुल सिंह, संजय नेगी ,अजय, पवन चौबे, विक्रम, दिनेश, शिवा,मधु,पूर्ति ,ज्योति,निधि,श्रुति, इविका,मानवी, आराधना,उपासना,शिवम, व पब्लिक स्कूल के कॉर्डिनेटर गगनदीप एवं। संगीता गोयल, तथा इण्टर कॉलेज के श्री नवीन बडोनी ,जयवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply