ऋषिकेश 18 फरवरी। स्वामी पूर्णानन्द डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजूकेशन, मुनिकीरेती जिला टिहरी गढ़वाल के दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ द्वितीय दिवस पर क्रीडा प्रतियोगिता के विजयी विद्यार्थीयों को पुरस्कार से सम्मानित करते हुए समापन किया गया।
मंगलवार को हुए समापन समारोह पर महाविद्यालय के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा छात्रों के भविष्य के लिए पढाई के साथ-साथ खेल के महत्व को विद्यार्थीयों को बताया व कॉलेज प्रबन्धक रतन कुमार श्रीवास्तव व प्राचार्य डॉ० जगमोहन भटनागर द्वारा दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता के विजयी विद्यार्थीयों को पुरस्कार से सम्मानित करते हुए कॉलेज की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का समापन किया गया।
प्राचार्य जगमोहन भटनागर ने बताया कि प्रतियोगिताओं के समापन दिवस पर कबडडी पुरूष वर्ग में आर्दश भट्ट टीम व महिला में खुशी आर्या टीम, बैडमिटन पुरूष वर्ग में अभिनव शर्मा, महिला सुचिता, बालीवाल अंकित रावत टीम, खो-खों में विनय रावत टीम एवं टग ऑफ वार में दीपाली टीम विजयी रही।
इस मौके पर कॉलेज के प्राध्यापक डॉ० प्रभुनाथ, डॉ० कविता नेगी, गोकुल सिंह, संजय नेगी, अजय, पवन चौबे, दिनेश चन्द्र, शिवा डल, मधु भण्डारी, पूर्ति कठैत, ज्योति शर्मा, निधि शर्मा, श्रुति पावहा, इविका, मानवी, आराधना मनचन्दा, उपासना कश्यप, शिवम वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply