रुद्रपुर,11 मई। कोविड-19 के संक्रमण के चलते उधम सिंह नगर पुलिस ने रुद्रपुर, काशीपुर, गदरपुर,नानकमत्ता व दिनेशपुर में जागरूकता रैली निकालकर लोगो से कर्फ्यू के दौरान बाहर ना निकलने की अपील की ।इस दौरान समाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क का प्रयोग करने तथा कर्फ्यू का पालन करने की सख्त हिदायत भी दी गई।
रुद्रपुर में एसपी सिटी ममता वोहरा व सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने जन जागरूकता रैली निकाली ।कोतवाली रुद्रपुर से शुरू हुई यह रैली गल्ला मंडी, भगत सिंह चौक, बाटा चौराहे, अग्रसेन चौक, गाबा चौक से होते हुए रामपुर बॉर्डर आदि स्थानों से गहरी इस दौरान प्रशासन ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घर पर रहकर कर्फ्यू का पालन करने की अपील की ।लोगों को समझाया गया कि वृद्धजनों ,गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों को घर से ना निकलने दिया जाए।प्रशासन ने जानबूझकर कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी।
काशीपुर में भी पुलिस ने रैली निकाली और लोगों को कोविड कर्फ्यू के दौरान स्वास्थ्य ,भोजन जैसी समस्या होने की स्थिति में पुलिस द्वारा हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया।इसके अलावा गदरपुर,दिनेशपुर,नानकमत्ता में भी पुलिस ने लोगों को जागरूक किया।
Leave a Reply