बीकेटीसी अध्यक्ष ने केदारनाथ के निकट चोराबाड़ी ग्लेशियर में हुये हिमस्खलन (एवलांच) को बताया सामान्य घटना 


केदारनाथ 4 सितंबर ।श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने गुरुवार 4 सितंबर दिन के समय केदारनाथ के निकट चोराबाड़ी ग्लेशियर में हुये हिमस्खलन ( एवलांच) को सामान्य घटना बताया है कहा कि इससे केदारनाथ क्षेत्र या मंदिर के आसपास कोई नुक़सान नही हुआ है उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें।

उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार अपराह्न को चोराबाड़ी ग्लेशियर में मामूली हिमस्खलन हुआ जिसके बाद रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन सहित एसडीआरएफ एनडीआरएफ एलर्ट हो गयी है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *