महापौर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष को गंगा जली भेंट कर उनके तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के लिए शुभकामनाएं दी


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में नगर निगम महापौर ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री को गंगा जली भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की

ऋषिकेश- 29 मई । भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष आज अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के पश्चात अपने गंतव्य को रवाना हो गए।

जौली ग्रांट एयरपोर्ट में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री को गंगाजली व पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
महापौर ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री का उत्तराखंड प्रवास बेहद महत्वपूर्ण रहा है ।अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया ।सेवा ही संगठन है के मंत्र पर काम करने का निर्देश देते हुए संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में स्वयं का बचाव करते हुए हर असहाय और जरूरतमंद तक आवश्यक मदद पहुंचाने की हर संभव कोशिश करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *