विक्रम थ्रीव्हीलर मालिक एवम् चालको ने सरकार के  विरूद्ध थाली बजाकर किया विरोध प्रदर्शन

ऋषिकेश,0 4 जून । उत्तराखंड विक्रम टैम्पो महासंघ के आहवान पर बडी संख्या मे विक्रम थ्रीव्हीलर मालिक एवम् चालको ने सरकार द्वारा परिवहन संस्थाओ के साथ किए जा रहे, अमानवीय व्यवहार के विरूद्ध थाली बजाकर ऋषिकेश कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन किया गया ।

शुक्रवार को आयोजित प्रदर्शन के दौरान प्रर्दशन कारियों को सम्बोधित करते हुए महासंघ के अध्यक्ष मंहत विनय सारस्वत ने कहा की पूर्व मुख्य मंत्री द्वारा विक्रम थ्रीविलर मालिक एवम् चालको के लिए आर्थिक मदद किये जाने की घोषण की थी, लेकिन आज तक किसी भी तरह की आर्थिक सहायता नही दी गयी।
सारस्वत ने कहा की वर्तमान सरकार भी परिवहन संस्थाओं की मदद हेतु कोई भी कदम नही उठा रही है। जो की निन्दनीय होने के साथ ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।उन्होने शीघ्र ही सरकार से परिवहन क्रमियो को आर्थिक सहायता देने की मांग की ।
मुनिकिरेती विक्रम युनियन के अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा की आज परिवहन संस्थाओ से जुडे लोग ऐसे दौर से गुजर रहे है । उनको अपने परिवार को पालने के लिए आर्थिक संकट से जुझना पड रहा है,आज सरकार किसी तरह की मदद करना तो दुर बल्की पुलिस द्वारा उत्पीड़न की कार्यवाई की जा रही है। उन्होने सरकार से मांग की है की इन गाडियो का रोड टैक्स, बीमा, माफ किया जाये ।

थ्रीव्हीलर अध्यक्ष राजेन्द्र लाम्बा ने कहा की सरकार को शीघ्र ही निर्णय लेकर परिवहन व्यवसाइयों की मदद करते हुए मालिक एवम् चालको को आर्थिक सहायता देने की मांग की !नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि परिवहन संस्थाओ की मांगे जायज है कोविड मे समस्त व्यापार चौपट होने के चलते इन्हे रोजी रोटी चलाने के लिए सरकार को शीघ्र ही मालिक/चालको को आर्थिक मदद करनी चाहिए व्यापार मंडल परिवहन संस्थाओ की मांगो का पूर्ण समर्थन करता है ।
प्रर्दशन मे मुख्य रूप से वीरेंद्र सिंह सजवाण उपाध्यक्ष विक्रम युनियन ऋषिकेश, हरिमोहन कोषाध्यक्ष विक्रम युनियन ऋषिकेश, सुरेश जाटव,पंकज वर्मा महासचिव रामझूला,अमित पाल उपाध्यक्ष रामझूला,द्वारिका प्रसाद,फेरू जगवानी पूर्व अध्यक्ष रामझूला,श्रीनिवास पाण्डेय ,ओमप्रकाश गुप्ता विक्रम युनियन लक्ष्मण झूला,विजय नेगी,नंदकिशोर जाटव,रूकम पोखरियाल, इकबाल हसन,चंदन सिंह, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!