कोरोनाकाल में ढेंगू को ना करें नजरअंदाज -अनिता ममगाई
ढेंगू को देखकर निगम प्रशासन दिख रहा है मुस्तैद
वार्डो में फोगिंग के साथ जनजागरूकता पर निगम का फोकस -महापौर
ऋषिकेश 04जून । -कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर होते ही नगर निगम प्रशासन ने ढेंगू की चुनौतियों से निपटने की कवायद तेज कर दी है।
नगर निगम महापौर आनिता ममगाई ने ढेंगू को लेकर निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। सफाई निरीक्षकों को भी उनके द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढील न देने की हिदायत देते हुए कहा गया है कि कोरोनाकाल में डेंगू को नजरअंदाज न करें ।
महापौर ने बताया कि मानसून के मौसम की दस्तक से पूर्व नगर निगम प्रशासन डेंगू की रोकथाम के लिए तमाम तैयारियों को अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू कर चुका है। निगम के तमाम वाार्डो में लगातार फागिंग कराई जा रही है। निगम की टीमों द्वारा लोगों को भी कोरोना के साथ-साथ ढेंगू जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए तमाम आवश्यक जानकारियां दे जा रही हैं।उन्होंने बताया कि जनजागरूकता के लिये डेंगू बचाव दल वार्डों में नियमित रूप से भेजे जा रहे है।
बकायद उसकी मॉनिटरिंग भी जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर में वैश्विक महामारी के बीच ढेंगू न पनपने पाये इसके लिए रणनीति बनाकर उसको इंप्लीमेंट कराने की कवायद शुरू कर दी गई है।उन्होंने कहा कि विगत् वर्षों में ढेंगू का खासा प्रभाव शहर में देखने को मिला है डेंगू का प्रकोप लोगों को न झेलना पड़े इसके लिए तमाम आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसे हम हल्के में नही ले सकते ।कहा कि,जिस तरह से डेंगू के लिये कार्ययोजना बनाकर कार्य किये जा रहे है निश्चित ही उसमें सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि वार्डो में जनजागरूकता से ही जनसामान्य लोगो को डेंगू से बचाया जा सकता है।उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की कि कोरोनकाल में डेंगू को नजरअंदाज न करते हुए जागरूक रहे और दूसरों को भी जागरूक करें।