परिवहन कंपनियां सरकार के खिलाफ असहयोग आंदोलन करेगी


7 जून को आरटीओ कार्यालय में सरकार के विरुद्ध ढोल और घंटे बजाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा

ऋषिकेश,0 4 जून । कोरोना संक्रमण काल में सरकार द्वारा परिवहन व्यवसाय को राहत ना दिए जाने के विरोध में उत्तराखंड परिवहन महासंघ से जुड़ी समस्त परिवहन कंपनियां सरकार के खिलाफ असहयोग आंदोलन करेगी, जिसके चलते सरकार को किसी भी तरह का सहयोग परिवहन संस्थाओं द्वारा नहीं दिया जाएगा। इसी के साथ राहत नहीं तो वोट नहीं के तर्ज पर आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा।

यह निर्णय शुक्रवार को उत्तराखंड परिवहन महासंघ की होटल दिग्विजय ऋषिकेश में आहूत की गई बैठक में लिया गया। जिसमें समस्त प्रदेश से आए हुए परिवहन प्रतिनिधियों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शिरकत की, कोरोनावायरस के कारण 2020 और 2021 में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए आवश्यक बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर निर्णय लिए गए ,बैठक में महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय को समिति बनाने के लिए अधिकृत किया गया ,और यह भी निर्णय भी लिया गया। कि सरकार को हमारे द्वारा विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। एवं अन्य प्रतिनिधि द्वारा भी सुबे के कई मंत्रियों को भी मांग पत्र सौंपा गया। परंतु सरकार द्वारा वाहन स्वामी व परिवहन कंपनियों के प्रति कोई भी सहानुभूति पूर्वक निर्णय नहीं लिया गया । जिसके कारण सब परिवहन कारोबारी आहत है ।

उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि अब समय आ गया है, कि एक लंबी व निर्णायक लड़ाई सरकार के विरुद्ध लड़ी जाए ।ताकि अपने अधिकारों को हम सड़कों पर उतर कर भी हासिल करना पड़े, तो करेंगे । जिसके चलते वह सड़कों पर भी उतरेंगे ।गढ़वाल टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि सरकारों से वार्ता करने का समय नहीं है, हमें अपने हक के लिए लड़ना ही होगा ।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया ,कि आज से परिवहन महासंघ से जुड़े समस्त परिवहन कंपनियां सरकार के खिलाफ असहयोग आंदोलन करेगी। सरकार को किसी भी तरह का सहयोग परिवहन संस्थाओं द्वारा नहीं दिया जाएगा ।राहत नहीं तो वोट नहीं की तर्ज पर आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा, एवं नो टैक्सेशन विदाउट रिप्रेजेंटेशन यह हमारे आंदोलन का नारा होगा ।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आंदोलन की शुरुआत 7 जून को आरटीओ कार्यालय में सरकार के विरुद्ध ढोल और घंटे बजाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ,समस्त परिवहन संस्थाएं अपने-अपने क्षेत्रों में प्रदर्शन करेंगे बैठक में यातायात पर्यटन विकास संघ के उपाध्यक्ष नवीन रमोला , जीएमओ संचालक बलवीर सिंह रौतेला ,रूपकुंड पर्यटन विकास संघ के अध्यक्ष भोपाल सिंह नेगी ,ऑटो यूनियन के अध्यक्ष सुनील चौधरी ,गढ़वाल मंडल के संचालक विनोद भट्ट, जीप कमांडर यूनियन के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी ,करण सिंह पंंवार ,प्यार सिंह गुनसोला ,योगेश उनियाल, दाताराम रतूड़ी, हरीश नौटियाल ,हेमंत ढंग, जयप्रकाश नारायण ,हरिद्वार से चंद्रकांत शर्मा, ग्रीस भाटिया ,सुनील जायसवाल ,अध्यक्ष पंचपुरी टेंपो यूनियन बेचन गुप्ता, अमित पाल ,अवतार सिंह ,भगत बालम सिंह मेवाड, जय विष्णु , राजेंद्र लांबा, भोला दत्त जोशी एवं मदन कोठारी ब्रिज भानु प्रकाश गिरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *