ऋषिकेश 04जून ।:-हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म पर टोल प्लाजा के बनने का विरोध कर रहे ग्राम प्रधान संगठन सर्वदलीय समिति का अनिश्चित कालीन धरना दसवें दिन भी जारी रहा। सर्वदलीय समिति के मीडिया प्रभारी डॉ राजे नेगी ने बताया कि धरने के दसवें दिन हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसके तहत धरना स्थल एवं हाइवे से गुजरने वाले लोगो को भविष्य में टोल प्लाजा के द्वारा होने जा रहे आर्थिक नुकसान के प्रति भी जागरूक किया गयाा
।ग्राम प्रधान गोहरीमाफी रोहित नोटियाल ने कहा कि कल पर्यावरण दिवस पर धरना स्थल के नजदीक पौधरोपण एवं आमजन को पौधा भेंटकर टोल प्लाजा से होने वाली आर्थिक परेशानियों से अवगत कराया जाएगा।शुक्रवार को धरना स्थल पर समर्थन देने पहुचे नमामि गङ्गे के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता ने कहा कि नेपाली फार्म पर प्रस्तावित टोल प्लाजा पूर्णतया अवैध है कोरोना महामारी के प्रकोप से आमजन पहले ही त्रस्त है उस पर यह अतिरिक्त भार जनता का शोषण करने जैसा है।
धरना स्थल पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन छिद्रवाला के सचिव सुंदर सिंह कंडियाल ने भी वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर समर्थन देते हुवे कहा कि टोल प्लाजा के कारण लोगो पर आर्थिक बोझ पड़ेगा एवं समय की बर्बादी होगी।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, समिति अध्यक्ष शांति प्रसाद थपलियाल, ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा,विजयराम पेटवाल,शकंर दयाल धने ने अपने विचार रखते हुवे टोल प्लाजा बनाये जाने का पुरजोर विरोध किया।इस अवसर पर हरिपुर जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, ग्राम प्रधान रोहित नोटियाल,अतुल थपलियाल, नितेश चमोली,जय सिंह चौहान,श्रीकांत रतूड़ी,आकाश सरियाल, अशोक रयाल,यशपाल ओली,मनोज चौहान,अम्बर गुरंग,चन्द्रकान्ता बेलवाल, शीशपाल पोखरियाल, आनंद जोशी,बलविंदर सिंह,आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश असवाल,आप मीडिया प्रभारी गणेश बिजल्वाण, धनपाल रावत,कार्तिकेय शुक्ला, क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष रांगड़,प्रभाकर पैन्यूली, ऋषि पोसवाल,भगवान सिंह मेहर,विनय थापा, जरनैल सिंह परमार, हरपाल राणा,सुनील चन्दोला,दिनेश पंवार,विजय सिंह,जितेंद्र सिंह, गजेंद्र गुसाईं,रोहित नेगी, जय सिंह चौहान उपस्थित थे।
Leave a Reply