देहरादून 15 जून ।उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा चार धाम यात्रा को लेकर दिए गए अपने फैसले के बाद राज्य सरकार ने 3 जिलों में प्रारंभ की गई यात्रा को अग्रिम आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया है ।
यह जानकारी उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने अपने ट्वीट के माध्यम से देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व मैं उत्तरकाशी, चमोली व रूद्रप्रयाग जिलेे में यात्रा का शुभारंभ किया था। लेकिन उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा किए गए इस दिशा निर्देश के बाद सरकार 16 जून के बाद इस संबंध में निर्णय लेगी।