ऋषिकेश,15 जून । मानसून के आने से पूर्व चंद्रभागा नदी के किनारे अवैध झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे, अतिक्रमण कारियों पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम, तहसील व सिंचाई विभाग के संयुक्त अभियान के दौरान प्रशासन के पीले पंजे ने अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण को पूरी तरह से हटा दिया है।
मंगलवार की दोपहर ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर चंद्रभागा नदी के किनारे बसे लोगों को सिंचाई विभाग ,नगर निगम प्रशासन व तहसील की संयुक्त कार्यवाही के दौरान कई बार हटाए जाने के बावजूद पुनः नदी किनारे 83 लोगों द्वारा झोपड़ी डालकर कब्जा करने वाले अतिक्रमण कारियों झुग्गी झोपड़ीयो को चलेे प्रशासन के पीले पंजे ने तहस-नहस कर दिया है।
यहां यह भी बताते चलें कि कुछ सफेदपोश नेताओं के छत्रछाया में यह गए अतिक्रमण को कई बार प्रशासन द्वारा हटाया गया । परंतु उसके बावजूद भी इन लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर हटा दिया गया है।
आज अतिक्रमण अभियान हटाए जाने के दौरान सिंचाई विभाग के जिलेदार मौहम्मद यूसुफ, राजस्व अधिकारी नागेंद्र प्रसाद पंत, जेई अवनीश रावत ,सींच पर्यवेक्षक रणवीर सिंह नेगी , नगर निगम सहायक सहायक आयुक्त विनोद लाल शाह , अभिषेक मल्होत्रा व तहसील के कर्मचारी भी मौजूद थे।
Leave a Reply