गणेश वैद हरिद्वार, 17 जून कोरोना संक्रमण से शहर को मुक्त बनाने की दिशा में आम आदमी पार्टी भी रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच जाकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रही है। आप द्वार हर घर कोरोना मुक्त अभियान के तहत रानीपुर विधानसभा में अलग-अलग क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता स्वास्थ्य जांच अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे है।
ज्वालापुर धीरवाली, ज्वालापुर मोहल्ला मेहतान, धीरवाली, सुभाष नगर, मोहल्ला पावधोई, मौ. कस्साबान, सोनिया बस्ती, रावली महदूद, विष्णु लोक कॉलोनी एवं जगजीतपुर, सीतापुर, शिवालिक नगर में “आप” डोर टू डोर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है।
आप पार्टी के रानीपुर विधानसभा के मीडिया प्रभारी अनूप मेहता ने बताया कि केंद्र व प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देशों व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओ पी मिश्रा जी के मार्गदर्शन में उनकी पार्टी हर घर कोरोना मुक्त के उद्देश्य को लेकर पूरे उद्देश्य को लेकर पूरे क्षेत्र में घर घर जाकर लोगों तक इस महामारी से बचाव व उपाय को लेकर जागरूकता के साथ कार्य कर रही है।
जिसमे आक्सीमीटर द्वारा लोगो के आक्सीजन लेवल को परखा जा रहा है, तथा आवश्यक दवाओ की भी उपलब्धता कराई जा रही है। उनके इस कार्य में संगठन मंत्री सुजीत गुप्ता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।
Leave a Reply