Advertisement

ऋषिकेश विधायक जनमानस की भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से नेपाली फार्म तिराहा का नाम बदलने का कर रहे प्रयास : जयेंद्र रमोला


ऋषिकेश 16 अगस्त । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने जारी एक बयान में कहा कि भाजपा विकास करने के बजाय नामों को परिवर्तन करने पर लगी है ।और चाहे केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार भाजपा के नेता ऐतिहासिक नामों को हटाने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए बोला कि अब वह भी इसी राह पर चलने लगे हैं वे नेपाली और गढ़वाली मूल के लोगों में जो आपस में सौहार्द है उसे बिगाड़ने का काम कर रहे हैं वे वर्षों पुराने नेपाली फार्म तिराहे का नाम बदलना चाहते हैं जो कि सही नहीं है क्योंकि नेपाली फार्म तिराहा इतिहास का गवाह है और भारत नेपाल की मित्रता का प्रतीक भारत में होते हुए भी इसे नेपाली फार्म तिराहा नाम दिया गया।

आज़ नेपाली फार्म तिराहा जो कि भारत में रह रहे नेपाली मूल के गोरखा समुदाय के लोगों की पहचान का प्रतीक है, जिसमें विधायक प्रेमचंद अग्रवाल अपना उल्लू सीधा करने व जनमानस की भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से आपसी सौहार्द और मित्रता के वातावरण को तहस नहस करने का कार्य करते हुए नेपाली फार्म तिराहा का नाम बदलने का प्रयास कर रहे हैं।

और तिराहे का नाम बदलने से अच्छा है कि वे विधानसभा ऋषिकेश में कोई महाविद्यालय, अस्पताल, खेल मैदान सहित अनेक विकास के कार्यों को करवाने का काम करें जिसका सपना वर्षों से ऋषिकेश के लोग देख रहे हैं और उन विकास के आयामों को महापुरुषों के नाम देने का काम करें नाकि पूर्व में रखे नामों के चौराहों व तिराहों का, परन्तु भाजपा व उनके विधायक खुद कोई कार्य करने में असमर्थ हैं तो वे दूसरों किये गये कार्यों का नाम बदलने पर लगे हैं ।
रमोला ने कहा ने कहा कि अगर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का नाम बदलकर कुछ और रखें तो क्या उनको मंज़ूर होगा । इसलिए जो जैसा है उसे वैसा ही रहने दिया जाए ताकि आपसी सौहार्द वह भाईचारे का जो वातावरण है उसे कायम रखा जा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *