ऋषिकेश, 18 अगस्त । अब तीर्थ नगरी ऋषिकेश मे भी जानवरों की तस्करी करने वालों का खौफ पसर गया है इसी कड़ी में आज भोर सवेरे ऋषिकेश में हथियारों की नोंक पर एक परिवार के बेजुबान पशुओं को गाड़ी में भरकर ले जाये जाने पर , पीडित परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । उक्त मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
जिन्होंने पशुओं को वापस ना लाये जाने पर आत्महत्या की दी धमकी है।मिली सूचना के अनुसार ऋषिकेश बैराज कॉलोनी निवासी के घर सुबह 4:00 बजे एक पिकअप गाड़ी में हथियारों से लैस 8-10 लोग पहुंचे, और उसके आंगन में बंधी दो भैंसों सहित एक कटरी को गाड़ी में भरकर ले गए ,
परिजनों का कहना था कि वह भैंस का दूध बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। जब गाड़ी में यह लोग पशुओं को भर रहे थे ।
तो घर में रहने वाली बुजुर्ग महिला जाग गई ,और जब वह विरोध करने के लिए उनसे भिड़ गई, तो उन्होंने महिला को धक्का दे दिया ।बुजुर्ग महिला धरती पर गिर गई और वे लोग गाड़ी लेकर चले गए ।महिला द्वारा शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हुए और काफी दूर तक उनको ढूंढा गया ।
इस बीच पड़ोसियों ने 100 नंबर पर फोन कर दिया। काफी देर बाद पुलिस आई , जानवरों के चले जाने के बाद पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है ।अपने पशुओं को वापस लाने के लिए पीड़ित परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई है ।
जिनका कहना है कि यदि 2 दिन के अंदर उनके जानवर वापस नहीं मिले तो वह सड़क पर पेट्रोल डालकर आग लगा लेगें। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी ।वही जब इस बारे में एम्स चौकी प्रभारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सीसी फुटेज के आधार पर गाड़ी का नंबर ट्रेस कर लिया है । जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Leave a Reply