हरिद्वार 19 अगस्त। बच्चों के प्रति थोड़ी सी लापरवाही भी कभी-कभी उनके लिए जानलेवा साबित हो जाती है ऐसा ही वाकया आज हरिद्वार के थाना कनखल के क्षेत्र मैं देखने को मिला जहां खेल-खेल में एक 10 साल की बच्च्ी ने फांसी लगा ली। जिस कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गयी।
थाना कनखल के प्रभारी कमल कुमार ने बताया कि अंशिता 10 वर्ष पुत्री मदन सिंह निवासी कनखल ने खेल-खेल में फांसी लगा ली। जिस कारण से उसकी मौत हो गयी। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बच्ची के माता-पिता दोनों काम पर गए हुए थे।
जबकि बच्ची के दो भाई घर में ही खेल रहे थे। बहन को फांसी पर झूलता देख दोनों भाईयों ने चीख-पुकार कर चिल्लाना शुरू कर दिया चीख-पुकार की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे।और बच्ची को फांसी के फंदे से उतारकर नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
Leave a Reply