ऋषिकेश, 24 अगस्त । कांग्रेस की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने भाजपा सरकार को पूरी तरह फेल बताते हुए कहा कि राज्य की जनता ने जिस प्रकार पूर्ण बहुमत देकर भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग किया था। उसके अनुरूप कार्य न कर जनता को छलने का कार्य किया है ।
यह हमला दसौनी ने ऋषिकेश में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सरकार पर करते हुए कहा कि साढे चार साल के भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में जनता को छलने के अलावा कोई भी विकास कार्य नहीं किया है। जिसके परिणाम स्वरूप संपूर्ण उत्तराखंड में विकास कार्यों से लेकर कानून व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई है ।जिसके कारण महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। यहां तक कि अब भाजपा सरकार मैं शामिल जनप्रतिनिधियों पर भी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें किए जाने के आरोप लग रहे हैं ।
परंतु भाजपा उन्हें दंडित किए जाने के स्थान पर पुरस्कृत किए जाने का कार्य कर रही है। प्रदेश में किसानों की हालत खराब है, जिससे वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर है। महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। जिसने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है।
उज्जवला योजना के अंतर्गत लोगों को ठगने का कार्य किया जा रहा है, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश व केंद्र में डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया जा रहा है। जिससे भाजपा सरकार का कार्यकाल इतिहास के पन्नों में काले अध्याय के रूप में दर्ज किया जाएगा। राज्य में चार धाम के पुरोहित समाज भी सड़कों पर है। 10 साल के अंदर भाजपा ने 8 मुख्यमंत्री बदलने का कीर्तिमान स्थापित कर राज्य के कोष पर डाका डालने का कार्य किया है।
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक को घेरते हुए कहा कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के प्रोटोकॉल के नियमों की धज्जियां उड़ा दी है। जोकि भाजपा के कार्यक्रमों में खुलेआम पहुंच कर विधानसभा अध्यक्ष पद की गरिमा को गिरा रहे हैं। उनका कहना था कि क्षेत्र की जनता को ठुमके लगाने वाला विधायक नहीं विकास करने वाला विधायक चाहिए, जिन्होंने अपने क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किया है ।उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार के विरुद्ध पूरे प्रदेश में माहौल बन चुका है। वर्ष 2022 में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है ।
पत्रकार वार्ता में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर राय ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजपाल खरोला, एआई सीसी सदस्य जयेंद्र रमोला , पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, दीपक जाटव आदि भी मौजूद थे।
Leave a Reply