ऋषिकेश, 26 अगस्त ।बहुजन समाज पार्टी ने रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर लंबी दूरी सहित पैसेंजर ट्रेनों का संचालन ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से किए जाने की मांग को लेकर मुरादाबाद मंडल के डीआरएम को दिया ज्ञापन । गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा अध्यक्ष पंकज जाटव के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि ऋषिकेश से दिल्ली एवं बांदीकुई पैसेंजर जो कि कोरोना महामारी के कारण बंद कर दी गई थी। उन्हें फिर से जनमानस की समस्याओं को देखते हुए दोबारा चलाया जाए ।
इसी के साथ तीर्थ नगरी में टिकट काउंटर भी शहर के अंदर खोले जाने की आवश्यकता स्थानीय जनता महसूस कर रही है। जिससे तीर्थ नगरी घूमने आने वाले तीर्थ यात्रियों व आम स्थानीय जनता को अन्य शहरों की अपेक्षा सुविधाएं मिल सके। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कैंटीन व जलपान स्टाल खोले जाने की मांग भी की ।
ज्ञापन में यात्रियों को स्टेशन पर लाने व ले जाने के लिए ऑटो की सुविधा और उन्हें खडा. करने के लिए स्टैंड उपलब्ध करवाए जाने की मांग भी की गई है ।ज्ञापन देने वालों में अर्जुन जाटव, वीर सिंह भारती बृजमोहन राजभर शुभम जाटव अशोक जाटव, प्रदीप कुमार, जसकरण यादव, अभिषेक के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Leave a Reply