Advertisement

जिला अधिकारी ने स्थानीय प्रशासन के साथ ऋषिकेश में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा, बाढ़ से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए किया जाएगा स्थाई समाधान


ऋषिकेश ,26 अगस्त  ।पिछले 2 दिनों से पहाड़ों में हो रही लगातार वर्षा के कारण चंद्रभागा व गंगा नदी में बढे जल स्तर के बाद चंद्रभागा नदी में बसे 90 परिवारों पर मंडरा रहे, संकट के बादल को दूर करने के लिए जिला अधिकारी डॉ आर .राजेश कुमार ने स्थानीय प्रशासन के साथ स्थलीय निरीक्षण कर, उन्हें पुनर्वासित किए जाने के लिए नगर निगम व ग्राम पंचायत की भूमि का सीमांकन कर कार्रवाई के जाने के लिए निर्देशित किया।

गुरुवार को ऋषिकेश बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे जिला अधिकारी डॉक्टर आर. राजेश कुमार ने तहसील में पहुंचने के बाद उप जिलाधिकारी डॉ अपूर्वा सिंह और तहसीलदार डॉक्टर अमृता शर्मा से पूरे ऋषिकेश क्षेत्र में जलभराव से लेकर नदी नालों में आए बाढ़ के पानी के हालात को जानने के बाद जिलाधिकारी सीधे चंद्रभागा नदी में बसे झुग्गी झोपड़ी वालों के हालात जानने पहुंचे।

जहां सिंचाई विभाग  और नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि नदी तट पर बसे वर्षों से 90 परिवारों का चीन्हितीकरण किया गया है ।जिन्हे बरसात के दौरान हर वर्ष हटाया जाता है ।लेकिन यह नदी में पानी कम होने के बाद पुनः अपनी झोपड़ी बनाकर रहने लगते हैं। जिन्हें स्थानीय सफेदपोश नेताओं का भी वर्धहस्त प्राप्त है।

जिलाधिकारी ने स्थानीय प्रशासन की बात सुनने के बाद शक्ति के साथ निर्देशित किया कि नदी किनारे रह रहे, लोग पूरी तरह अवैधानिक रूप से बसे हैं। जिन्हें राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों का पालन करते हुए उनके पुनर स्थापन के लिए कार्रवाई की जाएगी ।

जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों के लिए संयुक्त लोकेशन बस स्टैंड पर रैन बसेरे में रहने व खाने-पीने की व्यवस्था भी की है जहां उन्हें अभी अस्थाई रूप से रखा जाएगा उनका कहना था कि पिछले कई वर्षों से बाढ़ के पानी से प्रभावित लोगों के लिए स्थाई रूप से व्यवस्था नहीं की गई है।

लेकिन यह पहले से कर ली जाती तो यह समस्या पैदा ही नहीं होती  । जिसका अब स्थाई रूप से समाधान किया जाएगा ।इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधिकारी और नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त एम .एल.दास, सहित पुलिस प्रशासन भी उपस्थित था।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *