Advertisement

रोटरी क्लब दिवास बालिकाओं व महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समुचित कार्य करेगा -यामिनी कौशल


ऋषिकेश, 27अगस्त । रोटरी ऋषिकेश दिवास द्वारा जोनल न्यू मेंबर डेवलपमेंट ओरियंटेशन द्वारा आयोजित सेमिनार में क्लब के नए सदस्यों को रोटरी व उसके उद्देश्य को लेकर जानकारी दिये जाने के साथ दिवास की अध्यक्षा यामिनी कौशल ने बताया कि ऋषिकेश रोटरी के महिला क्लब “दिवास” द्वारा बालिकाओं व महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समुचित कार्य किया जा रहा है

रेलवे रोड ऋषिकेश कै एक होटल मैं आयोजित क्लब के सेमिनार में क्लब के उद्देश्य नए सदस्यों को रोटरी व उसकी कार्यशैली से अवगत करवाया गया वहीं इस अवसर पर मुख्य अतिथि डी जी अजय मदन एवं डिस्टिक के कुछ अन्य स्पीकर सुशांत आहूजा. राजपाल सिंह, नवनीत नागलिया एवं असिस्टेंट गवर्नर पंकज पांडे ने क्लब से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के साथ निर्धनों का उत्थान किया जाना है ।

क्लब के गवर्नर ने बताया कि इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट का फोकस गर्ल एंपावरमेंट पर है । इसके तहत डिस्ट्रिक्ट द्वारा 25 क्लबों में 1000 बेंच एंड डेस्क भेजे गए हैं ।एवं विभिन्न क्लबों द्वारा छात्राओं को 150 साइकिल वितरित कर दी गई है। ढाई सौ छात्राओं को अभी और वितरित की जानी है। ताकि गांव की लड़कियों की पढ़ाई में रुकावट ना आए , इसी कड़ी में रोटरी दिवास जल्द ही लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक कंप्यूटर सेंटर स्थापित करेगा।

1 जुलाई’21 से प्रारंभ इस वषॅ में 46 दिनों में अब तक 1100 नए सदस्यों ने डिस्ट्रिक्ट 3080 के क्लबो को ज्वाइन किया है। इसमे महिलाओं की भागीदारी 15% रही है रोटरी दिवास का गठन भी 25 सदस्यों के साथ पिछले माह ही हुआ है। इस सेमिनार में जोन 15 के सात क्लबों के 60 से अधिक सदस्यों ने एवं हरिद्वार क्लब से पराग सक्सेना अध्यक्ष, नितिन सेक्रेटरी,अलकनंदा वैली श्रीनगर से डॉ एस डी जोशी अध्यक्ष एवं सेक्रेटरी वेद शर्मा ऋषिकेश सेंट्रल से अध्यक्ष संजय सकलानी एवं सेक्रेटरी विकास गर्ग. रोटरी ऋषिकेश से अध्यक्ष रवि कौशल एवं सेक्रेटरी गोविंद अग्रवाल ने उपस्थित होकर रोटरी के बारे में जानकारी प्राप्त की ।

दिवास की अध्यक्षा यामिनी कौशल ने बताया कि ऋषिकेश रोटरी के महिला क्लब “दिवास” द्वारा बालिकाओं व महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समुचित कार्य किया जा रहा है जिसमे पहले चरण में कन्या पाठशाला में डेस्क वितरित की जानी है, मंच का संचालन रितु अग्रवाल द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। सेक्रेटरी रेखा गर्ग एवं ज्वाइंट सेक्रेट्री पूजा गुप्ता ने सभी अतिथि गण, रोटेरियन सदस्यो एवं क्लब एडवाइजर राजीव गर्ग का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद किया।

इस अवसर पर प्रथम जोनल इवेंट के आयोजन में क्लब के सभी सदस्य मुख्यतः सलोनी गोयल ..शुभांगी.. गीता मेहरा, तनु जैन,. रेखा नागलिया, डॉ रितु प्रसाद, अनुसूया बथृवाल ,डा प्रगति पनेरु सिंह, वीना सिह, हिमानी भी उपस्थित थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *