Advertisement

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ऋषिकेश में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए प्रथम वरीयता सूची हुई जारी


ऋषिकेश, 05 सितम्बर  ।राजकीय महाविद्यालय श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए प्रथम वरीयता सूची जारी कर दी गई है ।

ऑनलाइन प्रवेश प्रभारी डॉक्टर दयाधर दीक्षित ने बताया की प्रवेश प्रक्रिया 0 6 सितंबर से प्रारंभ की जानी थी ,परंतु महाविद्यालय में संचालित हो रहे। परीक्षा के कारण प्रवेश प्रक्रिया अब 0 9 सितंबर से प्रारंभ की जाएगी।

जिसके लिए छात्र छात्राओं को प्रवेश के संदर्भ में निर्देश जारी कर दिए गए हैं ,जिससे छात्राओं को समस्त नियमों की जानकारी मिल सके। तथा सरलता पूर्वक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जा सके डॉ दीक्षित ने बताया कि इस बार वरीयता सूची का इंडेक्स गत वर्ष की अपेक्षा काफी ऊपर रहा।

जिसके कारण बी.ए. प्रथम वर्ष में सामान्य वर्ग का इंडेक्स 71 अन्य पिछड़ा वर्ग का इंडेक्स 47 अनुसूचित जाति का इंडेक्स 44 तथा अनुसूचित जनजाति का इंडेक्स 51 रहा । बी.काम. प्रथम वर्ष में सामान्य वर्ग का इंडेक्स 76अन्य पिछड़ा वर्ग का इंडेक्स 64.2 अनुसूचित जाति का इंडेक्स 43 तथा अनुसूचित जनजाति का इंडेक्स 61 रहा ।

बी एस सी गणित वर्ग . प्रथम वर्ष में सामान्य वर्ग का इंडेक्स 84.6 अन्य पिछड़ा वर्ग का इंडेक्स 75.6 अनुसूचित जाति का इंडेक्स 48 रहा ।
बी एस सी जीव विज्ञान वर्ग . प्रथम वर्ष में सामान्य वर्ग का इंडेक्स 79.6 अन्य पिछड़ा वर्ग का इंडेक्स 67.4 अनुसूचित जाति का इंडेक्स 42.17 रहा ।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर पंकज पंत ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी बीकॉम के लिए 264 बीएससी के लिए 176 तथा बीए के लिए 560 सीटों पर प्रवेश लिया जाना है ।कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए महाविद्यालय ने सीमित संख्या में छात्र छात्राओं को बुलाने का निर्णय लिया है।

तथा यह भी प्रयास किया है ।कि महाविद्यालय में किसी भी प्रकार से भीड़ एकत्र ना हो किसके लिए महाविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड को निर्देश जारी कर दिए गए हैं, तथा बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं को भी वेबसाइट के माध्यम से उक्त सूचनाएं लगातार प्रदान की जा रही हैं।

प्राचार्य ने महाविद्यालय की समस्त प्रवेश समितियों के संयोजक को शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने की शुभकामना दी है तथा छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों मीडिया कर्मियों तथा अन्य श्रेष्ठ जनों से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की है ।जिससे प्रवेश सकुशल संपन्न किया जा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *