Advertisement

किसानों के समर्थन में भारत बंद ऋषिकेश में रहा बेअसर, कांग्रेस ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी का फूंका पुतला


ऋषिकेश,27 सितम्बर  । किसान आंदोलन के समर्थन में सभी राजनीतिक दलों के आह्वान पर ऋषिकेश में आयोजित बंद पूरी तरह से विफल रहा वहीं कांग्रेस ने रेलवे मार्ग पर स्थित कांग्रेस भवन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की राहुल गांधी के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी पर पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रकट किया।

प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर किसानों के भारत बंद आंदोलन को समर्थन दिया गया था लेकिन व्यापारिक संगठनों द्वारा बंद को समर्थन नाम दिए जाने के कारण ऋषिकेश में बंद पूरी तरह विफल रहा। जबकि युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर में स्कूटर रैली भी निकाली लेकिन वह भी बेअसर रही ।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत ने कहा कि हमने बाज़ार बंद करने के लिये सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता कर समर्थन पत्र भी लिया था परन्तु व्यापारिक संगठन के नेता ने दल  विशेष से प्रेरित होकर बंद का विरोध किया तब भी हम लोगों ने शालीनता से बाज़ार बंद करने का आग्रह किया और जिन व्यापारी भाइयों ने समर्थन देकर दुकानें बंद रखी उनका हम आभार व्यक्त करते हैं ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि यह भारत बंद ना किसी व्यक्ति विशेष ना ही दल विशेष का है, यह उन किसान भाइयों के हितों की लड़ाई का आंदोलन है ।जो आनाज उगाकर हमारे पेट भरता है, परन्तु कुछ दल विशेष के लोग नहीं चाहते कि किसानों का आंदोलन आगे बढ़े इसलिये हमने भी शालीनता के साथ गांधीवादी तरीक़े से लोगों से बाज़ार बंद करवाने की अपील की थी ।

पुतला दहन कार्यक्रम में कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, प्रदेश सचिव शैलेन्द्र बिष्ट, पार्षद मनीष शर्मा, प्रदेश सचिव विवेक तिवारी, प्रदेश सचिव त्रिलोकीनाथ तिवारी, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा, दीपक जाटव, राजकुमार तलवार, विक्रम भण्डारी, रूकम पोखरियाल, नवीन रमोला, भारत शर्मा, बलबीर रौतेला, अप्रेस पंचभईया, सोहन सिंह रौंतेला, नीरज चौहान, हिमांशु कश्यप, इमरान, जयपाल सिंह, राजेन्द्र गैरोला, अभिनव मलिक, प्रिंस सक्सेना, हिमांशु जाटव, इमरान सैफी, बुरहान अली आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *