Advertisement

तीर्थ नगरी के बहादुर सिघमों ने देखी सूर्यवंशी फिल्म लायंस क्लब रॉयल ने पुलिस प्रशासन को दिया दीपावली गिफ्ट


ऋषिकेश 05 नवंबर। – पुलिस प्रशासन के जांबाज पुलिसकर्मियों ने देखी सूर्यवंशी फिल्म।फिल्म देखकर पुलिसकर्मी बेहद खुश नजर आये।

लांयस क्लब रॉयल द्वारा दीपावली पर्व सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने पर पुलिस प्रशासन की होसला अफजाई के लिए आज शांम इवनिंग शौ में पुलिस कर्मियों को पुलिस पर बेस्ड सूर्यवंशी फिल्म दिखाई गई।

इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी डी सी ढोंड़ियाल ,कोतवाली प्रभारी महेश जोशी सहित कोतवाली अंतर्गत तमाम चोकी प्रभारियों का क्लब अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा एवं कार्यक्रम संयोजक धीरज मखीजा के नेतृत्व में अभिनंदन भी किया गया।

कार्यक्रम संयोजक धीरज मखीजा व जंयत जोशी ने बताया कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पुलिस प्रशासन एक और जहां अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जहां शानदार कार्य कर रहा है वहीं पुलिस का मानवीय चेहरा भी लगातार देखने को मिल रहा है।त्योहारों में अक्सर पुलिसकर्मी परिवार से दूर रहकर हैवी ड्यूटी देते हैं ऐसे में उनपर मानसिक थकान हावी हो जाती है।इसी को ध्यान में रखकर शहर के बहादुर सूर्यवशिंयों के लिए आज क्लब की और से फिल्म दिखाने का निर्णय लिया गया था।

इस दौरान एस एस आई दर्शन काला,उत्तम रमोला ,ओम शांति भूषण ,रामनरेश ,विक्रम सिंहशिवराम,नवीन डंगवाल,मनवर नेगी आदि पुलिसकर्मियों सहित,रामा पैलेस पिक्चर हॉल के संचालक अशोक अग्रवाल ,हिमांशु गोयल,बिशन खन्ना ,हरीश अरोड़ा ,सुशील छाबड़ा,अभिनव गोयल,लविश अग्रवालअतुल जैन,कृष्णा अग्रवाल आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *