ऋषिकेश,01 दिसम्बर । ग्रामीण क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बना एक गुलदार खदरी खड़क माफ श्यामपुर के चोपड़ा फार्म में बुधवार की सुबह वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। जहां वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर पिंजरा शिफ्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वही ग्रामीणों ने गुलदार के पिंजरे में कैद होने पर राहत की सांस ली है करीब एक वर्षीय शावक के पकड़े जाने से ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
रेंज अधिकारी ऋषिकेश महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि चोपड़ा फार्म क्षेत्र के आसपास लंबे समय से गुलदार के कारण स्थानीय ग्रामीण दहशत में थे। इस क्षेत्र में गुलदार का परिवार सक्रिय बताया जा रहा था। कई लोग के सीसीटीवी कैमरे में इनकी फोटो भी कैद हुई थी।
इसी क्षेत्र में करीब तीन माह पूर्व मादा गुलदार पिंजरे में कैद हुई थी, उसके कुछ दिन बाद उसका एक शावक पिंजरे में कैद हुआ था। क्षेत्र में मादा गुलदार के अन्य शावक के भी सक्रिय होने की सूचना बराबर मिल रही थी। क्षेत्र में इसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था।
बुधवार की सुबह छह बजे एक शावक पिंजरे में कैद हुआ है। रेंज अधिकारी ने बताया कि चिकित्सीय दल को बुलाकर शावक का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। उसके बाद उसे उचित स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। ग्रामीणों ने गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद राहत की सांस ली है।
Leave a Reply