Advertisement

विश्व पहाड़ दिवस पर आम आदमी पार्टी ने आयोजित की गोष्ठी, पहाड़ बचेंगे तभी जीवन बच पायेगा-डॉ राजे सिंह नेगी


ऋषिकेश 11 दिसंबर। -विश्व पहाड़ दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी ने आयोजित की गोष्ठी।

शनिवार की दोपहर हरिद्वार रोड स्थित पार्टी के शहरी कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने हिमालय को लेकर अपनी चिंता जाहिर की और कहा कि हिमालयी क्षेत्र के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए दृढ़ राजनैतिक इच्छाशक्ति की कमी रही है।जिसके चलते जमीनी क्रियान्वयन नजर नहीं आता।

उन्होंने कहा कि पहाड़ को जिंदा रखना है तो पहाड़ को समझना होगा। गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने आपदाओं, नदी घाटियों, हिमालय क्षेत्र की वनस्पतियों एवं जीवों को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड जैसी महामारी ने आमजन को अच्छे से अहसास करा दिया है कि हमारे जीवन में स्वच्छ पर्यावरण, पेड़ पौधों और सबसे महत्वपूर्ण पहाड़ों की क्या उपयोगिता है।पहाड़ बचेंगे तभी जीवन बच पायेगा।

इस दौरान आप पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश असवाल,चंद्रमोहन भट्ट,दिनेश कुलियाल,सुनील सेमवाल, कार्यालय प्रभारी सरदार निर्मल सिंह, पंकज गुसाईं,प्रभात झा,विक्रांत भारद्वाज,लोकेश तायल,चन्द्र प्रकाश,सुनील वर्मा अश्वनी सिंह उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *