Advertisement

ऋषिकेश : 2 दिन पूर्व बंद मकान में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 चोर मय ज्वेलरी और घर के अन्य सामान सहित हुए गिरफ्तार


ऋषिकेश 14 दिसंबर। ऋषिकेश पुलिस द्वारा 2 दिन पूर्व हुई चोरों द्वारा एक बंद पड़े मकान में चोरी  की  वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद आज चोरों को ज्वेलरी व घर के अन्य सामान सहित किया गिरफ्तार कर लिया गया है।

ऋषिकेश पुलिस थाना के अनुसार राजीव सिंघल पुत्र स्वर्गीय नंदन किशोर सिंघल निवासी आदर्श नगर ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर  दी थी जिसमे उन्होंने बताया था कि  उनके बंद मकान में अज्ञात चोरों के द्वारा ज्वेलरी एवं अन्य सामान चोरी कर ली गई है। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर   विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस की गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों सुल्तान अली पुत्र हैदर अली निवासी गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश देहरादून उम्र 19 वर्ष और 
 नरेश पुत्र प्रसादी लाल निवासी गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश देहरादून उम्र 48 वर्ष को बंद मकान में चोरी किए गए सामान के साथ। अभियुक्त सुल्तान अली से

1-03 जोड़ी पाजेब सफेद धातु

2-04 जोड़ी बिछवे सफेद धातु3

-01 जोड़ी कड़े सफेद धातु

4-07 सिक्के सफेद धातु
5- 02 कप 01 प्लेट पीली धातु
6-02 नल पीतल
7-03 हैंडल पीतल
8-06 नल स्टील के
9-01 नल लोहे का

अभियुक्त नरेश से

1-01 हाथी सिहासन छतरी वाला सफेद धातु
2-02 नल पीतल
3-03 हैंडल पीतल
4-02 नल लोहे की
5-05 नल स्टील के साथ पुरानी चुंगी ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *