ऋषिकेश : श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव के चलते हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर -1883 मरीजों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, वही रक्तदान शिविर 63 लोगों ने रक्तदान भी किया


 

ऋषिकेश,02 जनवरी । श्री गुरू गोबिन्द सिंह महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब ऋषिकेश में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 1883 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया वही रक्तदान शिविर 63 लोगों ने रक्तदान भी किया में उत्तराखण्ड सरकार के मुख्य सचिव सरदार सुखबीर सिंह संधु, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आर. के. जैन के साथ गुरूद्वारा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा भी उपस्थित थे।

बिन्द्रा ने बताया कि शिविर में हृदय रोग, आँख रोग, ई0एन0टी0 रोग, हड्डी रोग, त्वचा रोग, दंत रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, मस्तिष्क रोग, पेट रोग आदि रोगों के लगभग 50 चिकित्सकों ने भाग लिया जिनसे मरीजों ने उपचार व दवाईयां प्राप्त करके स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद मरीजों को क्लीनिकल पैथोलॉजिक टेस्ट, ई.सी.जी., एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड एवं सी.टी. स्कैन के अलावा ब्रेस्ट स्क्रीनिंग टेस्ट भी निःशुल्क करवाये गये। पंजीकृत 1883 मरीजों ने शिविर का लाभ प्राप्त किया तथा रक्तदान शिविर आयोजन हुआ जिसमें 63 यूनिट रक्तदान भी हुआ।

शिविर में देहरादून जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ निर्मल आश्रम आई0 इंस्टिटीयूट, ज्योति स्कूल, की टीम ने भी इस सेवाकुंभ में योगदान दिया।बिन्द्रा ने समस्त संगतों से आग्रह किया कि 09 जनवरी को श्री गुरू गोबिंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व पर शामिल होकर गुरूघर का आशीर्वाद प्राप्त करें।

स्वास्थ्य शिविर के मौके ऋषिकेश नगर निगम की मेयर अनीता ममगांई के अतिरिक्त महंत हर्षवर्धन शर्मा, विनोद शर्मा, एस. एस. बेदी, बूटा सिंह, इंद्रकुमार गोदवानी, मंगा सिंह, उषा रावत, विमला रावत, बचन पोखरियाल, महंत बलबीर सिंह, दर्शन सिंह, सेवा सिंह, गुरबचन सिंह, बी.एस. पुण्डीर, गुरनाम सिंह, अमर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *