ऋषिकेश /करणप्रयाग 3 जनवरी। करणप्रयाग पुलिस द्वारा 72 घंटे के अंदर गुमशुदा नाबालिक किशोर को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
चमोली जनपद की पुलिस अधीक्षक सीता चौबे ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपने 17 वर्षीय नाबालिग पुत्र के घर से बिना बताए कहीं चले जाने तथा काफी तलाश करने पर भी नहीं मिलने और अपनी पुत्र के गुम हो जाने की सूचना कोतवाली कर्णप्रयाग में दी गई। सूचना पर कोतवाली कर्णप्रयाग में तत्काल धारा 365 आई0पी0सी0 में अभियोग पंजीकृत किया गया।
जिसके लिए पुलिस टीम को गठित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा विमल प्रसाद क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग के निकट पर्यवेक्षण में विवेचना उप0नि0 गगन मैठाणी को सुपुर्द की गई। गहन सुरागरसी- पतारसी व सर्विलांस की सहायता से अभियोग पंजीकृत के मात्र 72 घंटे के भीतर नाबालिग गुमशुदा को दिनांक 02.12.2021 को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
चमोली पुलिस की त्वरित कार्यवाही तथा अपनी पुत्री को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा चमोली पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।
Leave a Reply