ऋषिकेश,0 3 अप्रैल ।संयुक्त रोटेशन टैक्सी टैक्सी मैक्सी संचालक समिति ऋषिकेश लक्ष्मण झूला द्वारा संभागीय परिवहन कार्यालय पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सहायक परिवहन अधिकारी को दिया गया।शनिवार को समिति के बैनर पर किए गए प्रदर्शन के उपरांत दिए गए ज्ञापन में कहा गया, कि पिछले कई वर्षों से ऋषिकेश, तपोवन ,लक्ष्मण झूला में अनाधिकृत वाहनों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग कर अधिकृत वाहन चालकों की रोजी-रोटी पर डाका डाला जा रहा है। जिसके कारण उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है । जिसे जनहित में रोका जाना अत्यंत आवश्यक है । उन्होंने कहा कि यह सब जगा मार्ग गाड़ियां देश के अन्य प्रांतों से यहां आ रही है । जिसे रोके जाने की मांग की गई । ज्ञापन देने वालों ने सचिव विजेंद्र सिंह कंडारी, नवीन सेमवाल ,नरेंद्र वर्मा मेघा चौहान तनवीर सिंह ,उमेश चौहान ,अवतार सिंह ,भगतसिंह, देशराज, आशाराम ,विजेंदर नौटियाल, पूर्ण सिंह ,रमेश सिंह रावत, हेमंत ढंग ,भगवान सिंह राणा ,जयप्रकाश नारायण , त्रिलोक भंडारी ,राजेश कंडारी, महावीर सिंह सहित तमाम वाहन चालक मौजूद थे ।
Leave a Reply